जिला बाल संरक्षण इकाई ने भीख मांग रहे सात बच्चों को किया रेस्क्यू

आर पी डब्लू न्यूज / ब्यूरो रिपोर्ट
सिरसा, 18 जनवरी:-जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बुधवार को शहरी एरिया में भीख मांगने वाले बच्चों संबधित सर्वे किया गया, जिसके तहत शहर के बरनाला रोड, बस स्टैंड, एकता चौक, जगदेव चौक, मार्किट आदि जगह पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए रेस्क्यू ऐसोसिऐशन किया गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि इस दौरान 7 बच्चों को रेस्क्यू किया गया जिन्हें पुनर्वास के लिए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार बहुत से बच्चे हैं, जो भीख मांगते है, जिस कारण से ये शिक्षा व सुरक्षा से भी वंचित रह जाते है। भीख मांगना कानूनी अपराध है, जे.जे.एक्ट की धारा 76 के तहत यदि कोई व्यक्ति बच्चे से भीख मंगवाता है या बच्चे की आड में भीख मांगता है तो उसे पांच साल की सजा या एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे बच्चों को भीख न दे, यदि कोई भीख मांगता है तो उसे भीख न दें, जिससे उन्हें प्रोत्साहन भी नहीं मिलेगा व मानव तस्करों को भी रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार समय-समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन आगे भी किया जाएगा व प्रयास भी जाएगा। वहीं यदि इसी कार्य के तहत बच्चे का कोई अंग काट देता है तो सजा दस साल व 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। इस दौरान संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी, एएसआई नान सिंह, प्रहलाद सिंह, संदीप कुमार, कोर्डिनेटर जसप्रीत, सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी शामिल थे।