जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

आर पी डब्लू न्यूज / ब्यूरो रिपोर्ट

सिरसा, 18 जनवरी:-उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रतिदिन रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया तथा जो व्यक्ति रात्रि को खुले आसमान के नीचे पाए जाते हैं उन्हें कंबल भी वितरित किए गए। इसके अलावा जो व्यक्ति रैन बसेरों में जाना चाहते हैं, उन्हें रैन बसेरा में भी भिजवाया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि गत रात्रि को सिरसा शहर में सालासर मंदिर के नजदीक, ऑटो मार्किट, नजदीक जगदंबे पेपर मिल, चतरगढ़ पट्टी सिरसा में जाकर निरीक्षण किया गया। इन स्थानों पर कुल 15 व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर रेडक्रॉस से पवन राणा भी उपस्थित थे।