March 15, 2025

कन्या गरीब नहीं होती, परिवार हो सकता है : राज्यपाल गणेशी लाल

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


सिरसा, 20 मार्च:- महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने स्थानीय रॉयल हवेली में हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी व समाजसेवी बृज मोहन सिंगला की धर्मपत्नी स्व. ललिता सिंगला की स्मृति में दो गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कार्यक्रम में शिरकत की।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि कन्या कभी गरीब नहीं होती, कन्या शक्ति का, मां सरस्वती का, मां लक्ष्मी का स्वरूप है। इसलिए इसे शक्तिरूपा कहा जा सकता है।

Sponsored

हर मां- बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट जैसी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही है जोकि बड़ी सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि कन्या सेवा का अवसर प्रदान कर सौभाग्यशाली होने का गौरव प्रदान करती है। बल्कि कन्याओं का आभार है कि उन्होंने विवाह जैसा कार्य करने का अवसर प्रदान करते हुए सेवा का मौका दिया। नर सेवा नारायण सेवा का लक्ष्य लेकर भारत विकास परिषद पूरे देश में राष्ट्र की मजबूती पर काम कर रही है।इसके साथ ही राज्यपाल ने स्थानीय वेद प्रकाश फुटेला के निवास पर उनके परिवारजनों से भेंट भी की और परिवारजनों का कुशलक्षेम भी पूछा। इस अवसर पर हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला, संरक्षक आकाश सिंगला, निजी सचिव डा. विनोद स्वामी, मदन लाल फुटेला, विजय कुमार, विनोद कुमार, अमन, राजीव बब्बर, हिमांशु, राज कुमार पाल, हरपिंद्र शर्मा, दिनेश बागडिय़ा सहित आमजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *