March 16, 2025

जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति ने रानियां क्षेत्र में की रेड, भिक्षावृत्ति में संलिप्त 6 बच्चों को किया रेस्क्यू

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


सिरसा, 19 अप्रैल:-जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, पुलिस विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रेफिक यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा रानियां क्षेत्र में भिक्षावृत्ति पर रोक को लेकर रेड की गई। इस दौरान 6 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। साथ ही टीम द्वारा स्लम एरिया में जागरूकता कैंप भी लगाया गया।संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी ने बताया कि किसी भी बच्चे से बाल भिक्षावृत्ति, कूड़ा बिनने का काम या बाल मजदूरी करवाना कानूनी अपराध है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी बच्चों को शिक्षा या काम पर न लगाएं। भिक्षा से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है व वे शिक्षा से भी वंचित रह जाते हैं।एएसआई नाहन सिंह ने बताया कि रानियां क्षेत्र में कबाड़ का काम करने वाले दुकानदारों को प्रोत्साहित किया कि वे किसी भी बच्चे से कूड़ा न खरीदें व उन्हें स्कूल जाने को कहें। गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध हरियाणा पीके अग्रवाल के निर्देशानुसार मानव तस्करी निरोधक इकाई राज्य अपराध शाखा द्वारा 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन स्माइल’ चलाया जा रहा है।रेड के दौरान मिले बच्चों के परिवार की पहचान भी की गई। बाल कल्याण समिति की सदस्या सोनिया मित्तल ने मौके पर ही बच्चों को काउंसलिंग की गई व बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया तथा उन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। टीम में प्रभारी एएसआई नाहन सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति सोनिया मित्तल, सरंक्षण अधिकारी अंजना डूडी, एएसआई प्रहलाद राय, मुख्य सिपाही संदीप व सिपाही राजेश कुमार आउटरीच आउटरीच वर्कर प्रदीप शामिल थे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *