डीएसआर मशीन पर अनुदान के लिए 30 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
सिरसा, 26 अप्रैल:- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में खरीफ स्कीम के अंतर्गत 40 डीएसआर मशीन पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमत्रिंत किए जा रहे है। इसके लिए किसान 30 अप्रैल 2023 तक विभागीय वैबसाइट एचटीटीपीएस://एग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइनपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।उप निदेशक कृषि डा. बाबुलाल ने बताया कि किसान का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाना जरूरी है। किसान अधिक से अधिक आवेदन कर स्कीम का लाभ लें सकते है। इसके अतिरिक्त किसान अपने खेत में डीएसआर मशीन से बिजाई करते है तो उन्हें 4 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय उप निदेशक कृषि सिरसा में संपर्क कर सकते है।