March 15, 2025

जिले की मंडियों में पांच लाख 77 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं की खरीद

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


सिरसा, 26 अप्रैल:- जिला की अनाज मंडियों में गेहूं फसल की खरीद जारी है। मंडियों में पांच लाख 77 हजार 775 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा उठान का कार्य भी जारी है।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में पांच लाख 77 हजार 775 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है जिसमें से मुख्यत: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक लाख 14 हजार 563 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा तीन लाख 77 हजार 57 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 86 हजार 155 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में 54 हजार 473 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 42 हजार 661 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 48 हजार 293 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 26 हजार 293 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 34 हजार 269 मीट्रिक टन, जीवन नगर मंडी में 17 हजार 968 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 19 हजार 649 मीट्रिक टन, अबूबशहर मंडी में 20 हजार 414 मीट्रिक टन, बणी मंडी में 14 हजार 496 मीट्रिक टन, गंगा मंडी में 12 हजार 745 मीट्रिक टन, नाथूसरी चौपटा मंडी में 14 हजार 855 मीट्रिक टन, पनिहारी मंडी में 10 हजार 442 मीट्रिक टन, ढूडियांवाली मंडी में 11 हजार 120 मीट्रिक टन, ओढां मंडी में 10 हजार 520 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की खरीद जारी है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *