March 15, 2025

जिला में 4 मई से 2 जून तक लगेंगे सीएम अंत्योदय परिवार उत्थान मेले

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


सिरसा, 28 अप्रैल:- अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत फेज-4 के अंत्योदय परिवार उत्थान मेले आगामी 4 मई से 2 जून तक लगेंगे। इन मेलों का उद्देश्य विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर गरीब लोगों की आय में वृद्धि करना है।उन्होंने बताया कि सीएम अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इस योजना का उद्देश्य जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनकी आय में वृद्धि करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाएं, जो मेले में आने वाले लोगों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सही ढंग से दें और मौके पर ही योजना के तहत उनके आवेदन भी करवाए जाए।इन मेलों में डीआरडीए, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, डेयरी विकास कॉ-आपरेटिव फैडरेशन लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, सीएससी, रोजगार विभाग, राष्टï्रीय आजीविका मिशन, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा महिला विकास निगम, मत्स्य विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, बागवानी विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उघम विभाग, पिछड़े वग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, एग्रो इंडस्ट्रीज, बाल कल्याण परिषद, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।

Sponsored

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का शैड्यूल उन्होंने बताया कि खंड बड़ागुढा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 4 से 6 मई तक बीडीपीओ कार्यालय में, खंड ऐलनाबाद व नगर पालिका ऐलनाबाद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 8 मई से 10 मई तक बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद में, कालांवाली नगर पालिका क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 11 मई को एमसी कार्यालय कालांवाली में, खंड ओढां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 12 व 13 मई को कम्यूनिटी सैंंटर सिरसा रोड़ ओढां में, खंड रानियां व नगर पालिका रानियां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 15 से 18 मई तक बीडीपीओ कार्यालय रानियां में, सिरसा नगर परिषद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 19 व 20 मई को श्री दलबीर सिंह स्टेडियम डबवाली रोड़ सिरसा में, खंड नाथूसरी चोपटा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 23 व 24 मई को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में, खंड सिरसा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 25 से 27 मई तक श्री दलबीर सिंह स्टेडियम सिरसा में तथा खंड डबवाली व नगर परिषद डबवाली क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 29 मई से 2 जून तक स्टेडियम सिरसा रोड़ डबवाली में कैंप लगाए जाएंगे।-सभी ब्लाकों में प्री-मेला काउंसलिंग जारीमुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सिरसा तानिया आदक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले मेलों के सफल आयोजन व इनमें अधिक से अधिक जनभागीदारी के उद्देश्य से जिला के सभी ब्लाकों प्री-मेला काउंसलिंग की जा रही है, जिसमें ग्राम सचिव व अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी गांव-गांव व शहरी क्षेत्रों में जाकर मेलों के आयोजन व इसके उद्देश्य के संबंध में जानकारी दे रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन मेलों का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *