अनुसूचित आयोग के चेयरमैन रविंदर बलियाला समाजसेवी और उपरास्ट्रपति पुरस्कार विजेता शशिकांत रोहिल्ला के आवास पर पहुंचे

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

सिरसा,01 मई:- हरियाणा अनुसूचित आयोग के चेयरमैन रविंदर बलियाला सोमवार को समाजसेवी और उपरास्ट्रपति पुरस्कार विजेता शशिकांत रोहिल्ला के आवास पर पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा।इसके उपरांत चेयरमैन बलियाला स्थानीय रानियां रोड पर मनमोहन मिढा के आवास पर अखंड पाठ के भोग पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अनुसूचित जाति के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके उपरांत वे हुडा सेक्टर 20 में संजय मेहता के निवास पर पहुंचे और उनके पिता के निधन पर शोक प्रकट किया। इसके बाद वे खैरपुर मे सीनियर एडवोकेट सरदार विक्रम सिंह के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे और परिवार को ढाढ़स बंधाया। साथ ही उन्होंने सिरसा शहर में अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया।इस मौके पर उन के साथ शशी कान्त रोहिल्ला, फतेहाबाद के जिला परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन भवानी सिंह, विजय सेठी, आत्म रोहिल्ला, शेखर सोनी, मिंकू भाटिया, संदीप सोनी, चंद्रपाल, प्रमोद वर्मा और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।