मशरूम उत्पादन व मधुमक्खी पालन योजनाओं का लाभ उठा कर स्वरोजगार को अपनाएं नागरिक

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
सिरसा, 10 मई:- हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को बल देने के लिए बागवानी विभाग की योजनाओं को गरीब परिवारों तक पहुंचाने के लिए जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में बागवानी विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभपात्रों को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा लाभ भी पहुंचाया जा रहा है।जिला बागवानी अधिकारी डा. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत बागवानी विभाग अंत्योदय परिवार को मशरूम उत्पादन व मधुमक्खी पालन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत प्रति लाभार्थी अधिकतम 50 मधुमक्खी के बक्से और 50 मधुमक्खी कॉलोनी पर अनुदान है तथा मशरूम उत्पादन के तहत मशरूम के 100 ट्रे पर 85 प्रति अनुदान एस.सी.एस.पी. व 50 प्रतिशत अनुदान सामान्य वर्ग के लिए अनुदान निर्धारित है, जिसमें एक मशरूम ट्रे की कुल कीमत 300 रुपये है। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी को मधुमक्खी पालन व मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है जिसका प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र सिरसा द्वारा समय-समय पर करवाया जाता है। जन-जन तक बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है, जिसके लिए किसान खुशहाल बागवानी पोर्टल, कौशल पोर्टल पर आवेदन करके किसान विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकतें है।उन्होंने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा अंत्योदय परिवारों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर गठित टीम प्रतिदिन अपने ब्लॉक के गांव में जागरूकता कैंप का आयोजन करेगी, जिसमें बागवानी योजनाओं व फसलों की जानकारी दी जाएगी।