सिरसा में 11 व 12 मई को होगी सरसों की खरीद : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
सिरसा, 11 मई:- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिरसा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 11 व 12 मई को सरसों की खरीद की जाएगी। कोई किसान जो अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाया, वो इन दो दिनों में ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल बेच सकता है।उन्होंने बताया कि सरसों की फसल बेचने से वंचित रहे किसानों की सुविधा के मद्ïदेनजर प्रदेश सरकार को पुन सरसों खरीद के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर सरकार ने सिरसा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर वीरवार व शनिवार को दो दिन सरसों खरीद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि सरसों की फसल बेचने वंचित रहे किसान इन दो दिनों में ई-खरीद के माध्यम से ऐजेंसी को समर्थन मूल्य पर सरसों की फसल बेच सकते हैं।