October 20, 2024

आपदा प्रबंधन को लेकर बिट्स मोहाना में आपदा मित्रों को दिए जा रहे प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


•आपदा से बचाव के लिए पूरी सजगता एवं सतर्कता बरतें आपदा मित्र-डीआरओ हरिओम अत्री

•प्रशिक्षण शिविर के दौरान 103 आपदा मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण

सोनीपत, 20 जनवरी:-आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आपदा मित्र योजना के तहत आपदा मित्रों को बिट्स मोहाना में दिए जा रहे 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन किया गया। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी(डीआरओ) हरिओम अत्री ने आपदा मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करवाने का यही उद्देश्य है कि आपदा के दौरान गांव में प्रशिक्षित आपदा मित्र एक कॉल पर ही आपदा के स्थान पर पहुंच जाएगा तथा वहां फंसे लोगों को सुरक्षित रूप से निकालने में मदद करेे।डीआरओ अत्री ने कहा कि आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों में भी आपदा मित्रों का सहयोग लिया जाएगा। किसी भी प्रकार की आपदा के समय लोगों को बचाने के लिए हमारा तंत्र कितनी जल्दी रिस्पांस करता है तथा जिला स्तर पर मौजूद संसाधनों का किस प्रकार से प्रयोग किया जाता है। इन सब बातों को समझने के लिए इन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम हमें प्रशासनिक स्तर पर अपडेट रखते हैं। उन्होंने आपदा मित्रों से आपदा से बचाव के लिए पूरी सजगता एवं सतर्कता बरतने का आह्वïन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के आने से पहले या आपदा आने पर हमारा तंत्र जितना जल्दी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार कार्य शुरू करेगा उतना ही जान और माल का कम नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को पहले से ही अपनी जिम्मेदारी का पता होना चाहिए।डीआरओ ने कहा कि जिलों में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सतर्क एवं मजबूत होना चाहिए तथा हमें अन्य जिलों व राज्यों के साथ भी पूरा तालमेल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी आपदा प्रबंधन योजना अच्छी तरह तैयार होगी वहां पर अधिकारी भी पहले ही दिमागी तौर पर तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान लोगों को सही सूचना मिलनी चाहिए। इसके लिए विभिन्न प्रकार के मीडिया का प्रयोग अच्छी तरह से करना चाहिए। सही समय पर और सही सूचना देना भी जिला प्रशासन का मुख्य कार्य होता है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन एक बहुस्तरीय योजना है जो प्राकृतिक आपदाओं (सूखा, बाढ़, तूफान, चक्रवात, भूस्खलन) और मानवीय आपदाओं के साथ-साथ बीमारी के तेजी से प्रसार को रोकने इत्यादि मुद्दों पर कार्य करती है। प्रकृति में पाए जाने वाले चार प्रमुख तत्व अग्नि, वर्षा, पवन और पृथ्वी जो मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी एवं विनाशकारी हो सकते है।इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के जिला परियोजना अधिकारी विनीत काद्यान ने बताया कि इस प्रशिक्षिण शिविर में 103 आपदा मित्रों को आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा रैडक्रॉस, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा एसडीआरएफ भौंडसी की टीम ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर 12 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर अनिल यादव व कैप्टन संजय श्योराण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed