October 20, 2024

राई ब्लॉक समिति की अध्यक्ष सीमा व उपाध्यक्ष परमजीत को एसडीएम राकेश संधू ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


पद की गरिमा में रहकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से लोगों के विकास के लिए करें कार्य-एसडीएम संधू

सोनीपत, 16 मार्च:- एसडीएम राकेश संधू ने गुरूवार को अपने कार्यालय में राई ब्लॉक स्मिति की नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसमें राई ब्लॉक समिति अध्यक्ष पद के लिए सीमा व उपाध्यक्ष पद पर परमजीत ने अपने पद की शपथ ली और विधिवत रूप से उन्हें कार्यभार सौंपा गया। इस मौके पर जिला परिषद् की चेयरपर्सन मानिका दहिया व वाई चेयरपर्सन कल्पना भी मौजूद रही।इस दौरान एसडीएम राकेश संधू ने नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शुभकमानाएं देते हुए कहा कि ब्लॉक समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य अपने पद की गरिमा में रहकर पूरी ईमानदारी व निष्ठï के साथ लोगों के विकास के लिए कार्य करें, जिसके लिए प्रशासन द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा सभी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विकास कार्यों और जनहित के कल्याणकारी कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन समयबद्ध पूरा करवाना सुनिश्चित करवाएं।एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए आप सभी सदस्य अहम कड़ी के रूप में कार्य कर सकते हैं इसलिए लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करें और उन्हें इन योजनाओं का फायदा दिलवाने में अपना सहयोग करें। इस दौरान ब्लॉक समिति की अध्यक्ष सीमा व उपाध्यक्ष परमजीत ने अपने पद की शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि वे सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और शुद्ध अन्त:करण से निर्वहन करेंगे तथा वे सभी प्रकार के लोगों के साथ, बिना किसी भय या पक्षपात, स्नेह या वैमनस्य, के संविधान तथा विधि के अनुसार न्याय करेंगे।इस अवसर पर मुरथल ब्लॉक समिति की अध्यक्ष आशा रानी, खरखौदा ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष राजबीर झरोठ सहित अनेक राई ब्लॉक समिति के नव-निर्वाचित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed