मोटा अनाज को बढावा देने के लिए 20 मार्च को आयोजित किया जा रहा है किसान मेला

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
– उपायुक्त ललित सिवाच बतौर मुख्यातिथि करेंगे किसान मेले का शुभारंभ
– सरकार का उद्देश्य लोगों को मिलेट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना:उपनिदेशक डॉ० अनिल सहरावत
सोनीपत, 19 मार्च:- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज (श्री अन्न) वर्ष के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सौजन्य से सोमवार 20 मार्च को सुबह 10 बजे रोहतक रोड़ स्थित नई अनाज मण्डी में मोटे अनाज के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ० अनिल सहरावत ने बताया कि इस मेले का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त ललित सिवाच करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार का उद्देश्य लोगों को मिलेट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। उन्होंने आमजन व किसानों से आह्वान किया है कि वे इस किसान मेले में बढ़ चढक़र भाग लें और मोटे अनाज से संबंधित फायदों के बारे में जानकारी लें।