March 16, 2025

परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे विशेष शिविर:एडीसी अंकिता चौधरी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


-28 से 30 अप्रैल तक शिविर लगाकर परिवार पहचान पत्रों में त्रुटियों को किया जाएगा दूर

-परिवार पहचान पत्र की सहायता से पात्र व्यक्तियों को मिलेगा जनहितकारी नीतियों का पूर्ण लाभ

-अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा, सभी पात्र व्यक्ति उठाएं इन शिविरों का लाभ

-परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिविरों में प्रत्येक संबंधित अधिकारी समय पर उपस्थित होना करें सुनिश्चित

-अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने कार्यालय में परिवार पहचान पत्र शिविरों को लेकर ली संबंधित अधिकारियों की बैठक

सोनीपत, 24 अप्रैल:- अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए जिला के प्रत्येक शहर में वार्ड स्तर पर व प्रत्येक गांवों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। 28 से 30 अप्रैल तक लगने वाले इन शिविरों में संबंधित अधिकारियों द्वारा पीपीपी में दर्ज आय को छोडक़र सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने कार्यालय में परिवार पहचान पत्र शिविरों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इन शिविरों को लेकर जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लें ताकि वे लोगों को जागरूक कर सकें कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में परिवर्तन के लिए परिवार पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं, जिससे लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इसके लिए लोगों को अब सरकारी कार्यालयों में जाने की भी जरूरत नहीं है। पीपीपी में दर्ज आंकड़ों के अनुसार लोगों को घर बैठे ही योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा रहा है।अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विद्यालय में ये शिविर आयोजित किए जा रहे है। आवश्यकता पडऩे पर उन सभी विद्यालयों के संसाधन भी इस कार्य में प्रयोग किए जा सकते है इसलिए सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल को इस बारे में आदेश जारी करें। इसके अलावा उन्होंनेे बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिविरों में बिजली की उचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे सभी ग्राम सचिवों को पत्र जारी करें कि सभी गांवों में शिविरों को लेकर मुनादी करवाई जाए।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि संबंधित सभी अधिकारी इन शिविरों में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चि करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पीपीपी में कोई त्रुटि है, तो वे इन शिविरों में आकर परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाए, ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में उनको किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।बैठक में डीडीपीओ राजपाल सिंह, डिप्टी डीईओ जितेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सोनीपत प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार गोहाना डॉ० प्रमोद कुमार, बीईओ सोनीपत नवीन कुमार, बीडीपीओ खरखौदा दीपिका शर्मा, बीडीपीओ मुरथल जितेन्द्र, निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, अटल सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक शशिकांत तथा परिवार पहचान पत्र जिला प्रबंधक प्रवीण मेहता सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।28 अप्रैल से जिला में आयोजित किए जाएंगे अंत्योदय उत्थान मेलेअतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीब लोगों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाता है। इन मेलों में उन परिवारों को सूचना देकर बुलाया जाता है, जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है। इस सभी परिवारों को इन मेलों में मौके पर ही सरकारी योजनाओं का फायदा दिलवाया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला में ये मेले 28 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी इन मेलों में उपस्थित होकर लोगों को सभी योजनाओं का फायदा दिलवाएं, जिसके लिए वे पात्र है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *