March 16, 2025

क्रिसमस डे के मौके पर भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित चर्च में ईसाई धर्म के लोगों ने की अर्चना

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


पास्टर वीरेंद्र

यमुनानगर दिसंबर 25 :-क्रिसमस डे के मौके पर रविवार को यमुनानगर के भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित चर्च में ईसाई धर्म के लोगों ने प्रार्थना अर्चना की।

Sponsored

चर्च के पास्टर वीरेंद्र ने बताया कि आज क्रिसमस डे पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है और यह ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने भी पूरी दुनिया में आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया और आज के दिन चर्च में सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है। उन्होंने कहा कि चर्च में आने वाले श्रद्धालु मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना में प्रभु यीशु से जो मांगते हैं, वह सब उन्हें मिलता है।

उन्होंने कहा कि आज समाज में आपसी भाईचारे और एकता को बनाए रखना बहुत जरूरी है और हमारा धर्म भी यही सिखाता है कि समाज में सुख और शांति बना रहे और सभी में आपसी प्रेम बना रहे। उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 1 सौ 65 से अधिक परिवार इस चर्च से जुड़े हुए हैं और प्रति रविवार को 3 सौ से 4 सौ के करीब श्रद्धालु आकर यहां प्रार्थना करते हैंऔर अपने परिवार की खुशियों की दुआएं मांगते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *