क्रिसमस डे के मौके पर भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित चर्च में ईसाई धर्म के लोगों ने की अर्चना

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता

यमुनानगर दिसंबर 25 :-क्रिसमस डे के मौके पर रविवार को यमुनानगर के भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित चर्च में ईसाई धर्म के लोगों ने प्रार्थना अर्चना की।
चर्च के पास्टर वीरेंद्र ने बताया कि आज क्रिसमस डे पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है और यह ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने भी पूरी दुनिया में आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया और आज के दिन चर्च में सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है। उन्होंने कहा कि चर्च में आने वाले श्रद्धालु मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना में प्रभु यीशु से जो मांगते हैं, वह सब उन्हें मिलता है।

उन्होंने कहा कि आज समाज में आपसी भाईचारे और एकता को बनाए रखना बहुत जरूरी है और हमारा धर्म भी यही सिखाता है कि समाज में सुख और शांति बना रहे और सभी में आपसी प्रेम बना रहे। उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 1 सौ 65 से अधिक परिवार इस चर्च से जुड़े हुए हैं और प्रति रविवार को 3 सौ से 4 सौ के करीब श्रद्धालु आकर यहां प्रार्थना करते हैंऔर अपने परिवार की खुशियों की दुआएं मांगते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल रहे।