October 20, 2024

मदर मेरी चेरिटी होम समाजसेवी संस्था द्वारा स्वास्थ्य चेकअप कैम्प लगाया गया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


संस्था की अद्यश : खुशी और डायरेक्टर विक्रम सिंह

यमुनानगर दिसंबर 27:-आज यमुनानगर मे मदर मेरी चेरिटी होम समाजसेवी संस्था द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर मुहिम के अंतर्गत 34 वा मुफ्त आंखों, दांतो व जनरल स्वास्थ्य चेकअप कैम्प गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सरोजिनी कॉलोनी यमुनानगर में संस्था की अद्यशा खुशी और डायरेक्टर विक्रम सिंह व गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह की अद्यक्षता में आयोजित किया गया।

Sponsored

कैम्प में हॉस्पिटल अम्बाला सिटी के डायरेक्टर डॉ सुनील सादिक़ की देखरेख में डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की आँखों का चेकअप व जनरल चेकअप व डी ए वी डेंटल कॉलेज यमुनानगर के द्वारा डॉ सुमित भाटिया की अद्यक्षता में आये हुए मरीजों के दांतों का चेकअप किया व मौके पर ही उनका इलाज किया गया है ।

कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बद्दी हिमाचल प्रदेश मोहित चावला जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैम्प का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि के रूप में फिलाडेल्फिया मिशन हॉस्पिटल जगाधरी के डायरेक्टर डॉ सुनील सादिक़, डॉ अनिल अग्रवाल समाज सेवी व सर्जन, स वीरेंद्र पाल सिंह पैनल एडवोकेट, डॉ कार्तिक अग्रवाल, बलवान सिंह प्रधान कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट उपस्थित थे। कैम्प में आये हुए मरीजों को दवाइयां मुफ्त दी गई व शुगर टेस्ट भी मुफ्त किये गए। कैम्प में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था के खजांची डॉ अजय बिन्दल, मुख्य सलाहकार नीलम बंसल, ऐश्वर्या कौशिक, प्रधान निर्मल सिंह, स अवतार सिंह मारवा, भाई जसबीर सिंह, भाई मेहबूब सिंह, स रुपिंदर सिंह, स सुखविंदर सिंह, स जोगिंदर सिंह, स जसविंदर सिंह, स गुरविंदर सिंह बतरा कैशियर, स ऋषि पाल सिंह सेक्रेटरी, स सुखविंदर सिंह संधू, स जतिन्दर सिंह , सरबजीत कौर, दलजीत कौर,रविन्द्र कौर, कुलवंत कौर, परमजीत कौर, अमृत कौर, वीरेंद्र कौर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed