October 21, 2024

कड़ाके की ठंड में सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों की कमी नजर नहीं आ रही है

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर दिसंबर 29:- कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन बहुत ही कम दिखाई दे रहे हैं इस बीच सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों की कमी नजर नहीं आ रही है लेकिन यमुनानगर का आरटीए विभाग बेहद ही चुस्त नजर आ रहा है 12 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आरटीए विभाग ने 500 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे हैं और करीब दो करोड़ 20 लाख रुपए का भारी जुर्माना वसूला है । उर्मिला श्योकंद, आरटीए अधिकारीवियो 2 आरटीए विभाग सिर्फ चालान काटने पर जोर दे रहा है

Sponsored
आरटीए अधिकारी : उर्मिला श्योकंद

बल्कि समय-समय पर वाहन चालकों को ओवरलोडिंग ना करने की सलाह भी दे रहा है ।विभाग वाहनों पर क्लस्टर टेप भी लगा रहा है ताकि धुंध के चलते हादसे भी ना हो और लोगों को दूर से वाहन आसानी से दिखाई दे आरटीए अधिकारी उर्मिला श्योकंद का कहना है कि इससे हादसों में भी कमी आएगी और जानो का नुकसान भी नहीं होगा उर्मिला श्योकंद, आरटीए अधिकारी फाइनल वियो यमुनानगर में ओवरलोड वाहन बाकी जिलों के मुकाबले सड़कों पर ज्यादा दिखाई देते हैं

उसकी सबसे बड़ी वजह यमुनानगर में लकड़मंडी का होना है दूसरा माइनिंग के ट्रक यहां से अन्य जिलों या राज्य में जाते हैं तो तीसरी वजह ये है की इन दिनों गन्ने का सीजन भी चल रहा है जिसके चलते कई बार वाहन चालक थोड़े पैसे के लिए वाहन को और लोड कर लेते हैं ।ओवरलोड और लोड करते हैं जो कई बार भारी भी पड़ जाता है अब देखना होगा आरटीए की इस सख्ती शक्ति का कितना असर वाहन चालकों पर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed