हीरा पेट्रोल पंप के बाहर एक इनोवा गाड़ी को अचानक आग लग गई

आर पी डब्लू न्यूज / राजीव मेहता
यमुनानगर 17 नवंबर:-यमुनानगर के वर्कशॉप रोड पर हीरा पेट्रोल पंप के बाहर एक इनोवा गाड़ी को अचानक आग लग गई |जब चालक गाड़ी से बाहर निकल कर सामने किसी काम से एक दुकान पर गया था | लेकिन देखते ही देखते इनोवा कार धू-धू कर जलने लगी| गनीमत यह रही के समय रहते आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया| लेकिन जहां इस गाड़ी को आग लगी बिल्कुल साथ ही उसके पेट्रोल पंप है और लकड़ी के फर्नीचर का शोरुम बी साथ ही है तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था| गाड़ी का मालिक औरंगाबाद का बताया जा रहा है और हीरा पेट्रोल पंप के सामने ही दुकान पर किसी काम के लिए गया था|


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई| समय पर आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था|