October 17, 2024

किसान 31 जनवरी तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाये फसल का पंजीकरण-उपायुक्त राहुल हुड्डा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री के लिए अनिवार्य है पोर्टल पर पंजीकरणअन्य योजनाओं को भी पोर्टल से जोड़ा गया है

यमुनानगर, 28 जनवरी :-उपायुक्त राहुल हुड्डा ने जिला के किसानों का आह्वन किया है कि वे 31 जनवरी 2023 तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाये। रबी की फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए इस पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अन्य योजनाओं को भी पोर्टल से जोड़ा गया है। उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत किसानों को अपनी भूमि का विवरण, बैंक खाता संख्या एवं बोई गई फसल का विवरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाना होता है। राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं को भी इस पोर्टल के माध्यम से ही लागू किया जा रहा है। सभी किसान 31 जनवरी तक इस पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण अवश्य करवाये।

Sponsored

बॉक्स -पोर्टल पर ऐसे करवाये पंजीकरण

उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर कर सकते है। इसके अलावा किसान ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवाते समय मोबाइल पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed