हस्पताल में कर्मचारी के क्वार्टर में चोरी के मामले का खुलासा

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर,जनवरी 30:-यमुनानगर के वरयाम हस्पताल में कर्मचारी के क्वार्टर में चोरी के मामले का सीआईए वन की टीम ने खुलासा किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पर पहले भी 4 मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।

इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की फिराक में बाडी माजरा पुल पर घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई जयपाल मराठा, रणधीर विमल की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया पूछताछ में जिसकी पहचान आजाद नगर चौधरी कॉलोनी निवासी अक्षय कुमार के नाम से हुई आरोपी से चोरी की वारदात का खुलासा हुआ आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज ने बताया कि 19 जनवरी को आरोपी ने दोपहर के समय वरयाम हॉस्पिटल में बने कर्मचारियों के दो क्वार्टरों में चोरी कर वहां से जेवरात नकदी व अन्य सामान चोरी किया था। आरोपी ने पूछताछ में एक चोरी के मामले खुलासा किया आरोपी पर पहले भी 4 मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।