October 21, 2024

12दिसंबर को गन्ने के रेट को लेकर आदोलन की यमुनानगर से होगी शुरुआत,सरकार गन्ने का 450 रू रेट दे: रतन मान

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/राजीव मेहता


यमुनानगर 3 दिसंबर:-भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने आज जगाधरी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गुर्जर तेलीपुरा के लड़के की शादी में पहुंचने से पहले कैल गांव मे दलबीर कैल के निवास पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों कोई परवाह नहीं है।और आज पूरे हरियाणा में शुगर मिल चले 20- 25 दिन हो गए और यमुनानगर शुगर मिल को तो पूरा एक महीना हो गया लेकिन सरकार ने आज तक गन्ने का रेट घोषित नहीं किया। आज किसान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है।पहले ही धान और गेहूं  की फसल से किसान की हालत खस्ता रही। गन्ने की लेबर और अन्य  खर्चो से भी किसान पूरी तरह से परेशान हैं।इसी को लेकर आज कड़ा निर्णय लेते हुए उत्तरी हरियाणा का एक गन्ने को लेकर आंदोलन की यमुनानगर से शुरुआत की जाएगी। जिसमें उन्होंने सभी किसान मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि 12 दिसंबर को जगाधरी के मिलट्री ग्राउंड में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने साधनों पर ट्रैक्टर, कारें और मोटरसाइकिलो को लेकर अपनी ताकत दिखाएं।और इस झूठी गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करें। रतन मान ने कहा कि सरकार ने अभी जो निर्णय 10 वर्ष पुराने ट्रैक्टर डीजल की गाड़ियों का जो बंद करने का निर्णय लिया है उसकी की भी घोर निंदा की जाती है और उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी किसान का 10 साल के पुराने वाहन के साथ ट्रेक्टर  या कार के साथ कहीं भी छेड़खानी की तो  इनको गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। और किसी भी कीमत पर किसान के साथ अन्याय सहन नहीं होगा। और उन्होंने इसकी तैयारी के लिए जल्दी ही उतरी हरियाणा के हर जगह किसानों की बैठक करेंगे। और इसकी तैयारी के लिए पूरा प्रचार प्रसार किया जाएगा।  इस मौके पर सुभाष गुर्जर जिला अध्यक्ष सरदार रविंदर पाल सिंह महासचिव सुरेंद्र सांगवान प्रदेश प्रवक्ता दलवीर कैल उदय सिंह कुंजल हेमसिंह पालेवाला, चरण सिंह काठवाला जगबीर सिंह रोलाखेड़ी गुरविंदर सिंह गधौला, जसविंदर सिंह हरिपुर रामधारी काठवाला मौजूद थे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed