मदर मैरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 33वा आँखों व महिला रोग एवम जनरल सतगुरु समंदास ध्यान योग आश्रम में कैम्प आयोजित किया

आर पी डब्लू न्यूज/राजीव मेहता
यमुनानगर 4 दिसंबर:-आज यमुनानगर मे मदर मैरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 33 वा आँखों व महिला रोग एवम जनरल सतगुरु समंदास ध्यान योग आश्रम, कमल नगर, फर्कपुर जगाधरी यमुनानगर में आचार्य कंवरपाल जी के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसकी अद्यक्षता संस्था की अद्यशा खुशी और डायरेक्टर विक्रम सिंह व अजय बिंदल के द्वारा की गई।



जिसकी जानकारी देते हुए विक्रम सिंह ने बताया कि कैम्प का शुभारंभ गोल्ड मेडलिस्ट सर्जन डॉ अनिल अग्गरवाल जी के द्वारा रिबन काटकर किया गया साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार वीरेंद्र पाल सिन्धु जी के द्वारा सभी को समानित किया गया । कैम्प में शुगर, सांस , दमा, थायरॉइड का चेकअप डॉ निर्मल सिंह के द्वारा व महिला मरीजों का चेकअप डॉ मीनु कम्बोज के द्वारा एवम आँखों की बीमारियों का चेकअप डॉ अजय राणा के द्वारा किया गया व जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां भी दी गई। साथ ही कैम्प में आये हुऐ मरीजों की ब्लड शुगर का टेस्ट कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा व सपैरोमेटर द्वारा सांस व दमा के मरीजों का टेस्ट सिप्ला कंपनी से दीपक भाटिया के द्वारा किया गया।