March 16, 2025

मदर मैरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 33वा आँखों व महिला रोग एवम जनरल सतगुरु समंदास ध्यान योग आश्रम में कैम्प आयोजित किया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/राजीव मेहता


यमुनानगर 4 दिसंबर:-आज यमुनानगर मे  मदर मैरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 33 वा आँखों व महिला रोग एवम जनरल सतगुरु समंदास ध्यान योग आश्रम, कमल नगर, फर्कपुर जगाधरी यमुनानगर में आचार्य कंवरपाल जी के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसकी अद्यक्षता संस्था की अद्यशा खुशी और डायरेक्टर विक्रम सिंह व अजय बिंदल के द्वारा की गई।

Sponsored
अजय बिंदल
डायरेक्टर विक्रम सिंह
अद्यशा खुशी

जिसकी जानकारी देते हुए विक्रम सिंह ने बताया कि कैम्प का शुभारंभ गोल्ड मेडलिस्ट सर्जन डॉ अनिल अग्गरवाल जी के द्वारा रिबन काटकर किया गया साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार वीरेंद्र पाल सिन्धु जी के द्वारा सभी को समानित किया गया । कैम्प में शुगर, सांस , दमा, थायरॉइड का चेकअप डॉ निर्मल सिंह के द्वारा व महिला मरीजों का चेकअप डॉ मीनु कम्बोज के द्वारा एवम आँखों की बीमारियों का चेकअप डॉ अजय राणा के द्वारा किया गया व जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां भी दी गई। साथ ही कैम्प में आये हुऐ मरीजों की  ब्लड शुगर का टेस्ट कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा व सपैरोमेटर द्वारा सांस व दमा के मरीजों का टेस्ट सिप्ला कंपनी से दीपक भाटिया के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *