October 21, 2024

युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 13 फरवरी:-आज यमुनानगर मे एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने कलानौर बॉर्डर से एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने चोरी की तीन बाइक करना कबूल की है आरोपी ने एक बाइक का इंजन व चसी नंबर खुर्द बुर्द कर दिया इसलिए खुर्द बुर्द की धारा भी जाएगी गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए कलानौर बॉर्डर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा

Sponsored

गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह धर्मपाल अनिल रविंदर कमल की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया उसे रोककर जांच की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी चरणजीत के नाम से हुई। आरोपी के पुराना हमीदा में रिश्तेदार रहते हैं और वह जब भी यहां रिस्तेदारी में आता था बाइक चोरी कर ले जाता था। आरोपी से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है।इंचार्ज रमेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने एक बाइक अक्टूबर 2022 को थाना शहर यमुनानगर एरिया से चोरी की। एक बाइक कन्हैया शाहिब चौक से 3 महीने पहले चोरी की इसके अलावा एक और बाइक बरामद हुई है जिसकी जांच की जा रही है आरोपी ने उसके इंजन नंबर को खुर्द बुर्द कर दिया इसलिए खुर्दबुर्द की धारा इजाज की गई । आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी 2020 में स्नेचिंग के मामले में पकड़ा गया था उसके बाद जमानत पर आया तब से वह बाइक चोरी कर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed