March 15, 2025

RTA व GST विभाग के अधिकारियों की रेकी करने वाले गैंग के सदस्यो को दबोचा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


व्हाटसएप के जरिए चलता था नेटवर्क,अकाउंटेट भी गैंग का हिस्सा, पुलिस को मिले आरोपियों के मोबाईल से कई अहम सुराग जय महादेव के नाम से बनाया हुआ था व्हाट्स ऐप ग्रुप

यमुनानगर, 2 मार्च:- मुनानगर में सीएम फ्लाइंग व सिटी थाना जगाधरी क़ी टीम ने अधिकारियों की रेकी करने वाले 4 लोगों को पकड़ा है,ये सभी एक व्हाटसएप के जरिए आरटीए व GST विभाग के अधिकारियों के वाहनों क़ी पल-पल की जानकारी व्हाट्सप ग्रूप मे मौजूद व्यापारियों व ट्रांसपोर्ट्रस कों देते थे ताकि ओवरलोडिड वाहनों को आसानी से बाहर निकाला जा सके।इस गैंग में एक अकाउंटेट भी मिला था विभाग के अधिकारियों की रेकी करने वाले 4 युवकों को सीएम फ्लाइंग की टीम ने संयुक्त एक्शन करते हुए पकड़ा है।मोबाइल के जरिए एक व्हॉटपएप ग्रुप बनाया गया था जिसके जरिए अधिकारियों की छोटी-छोटी मुवमेंट ग्रुप के जरिए शेयर की जाती थी ।इस ग्रुप को ट्रांसपोर्टर्स के माध्यम से चलाया जा रहा था ताकि आरटीए व जीएसटी अधिकारियों की लोकेशन का पता लग सके कि टीम कहां पर खडे होकर ओवरलोड वाहनों व बिना बिल के जा रहे मॉल की चेकिंग करेगीबता दे इस ज्वाइंट ऑपरेशन में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के साथ जगाधरी थाने की पुलिस भी मौजूद रही।

Sponsored
एसएचओ जनकराज

एसएचओ जनकराज ने बताया कि हमें इन लोगों से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं और उनके कब्जे से मोबाइल भी लिया है।लेकिन ये बड़ी हैरानी की बात है कि अधिकारियों की रेकी करके ये लोग बड़े ही शातिराना तरीके से अपने काम को अंजाम देते थे ।ये फिलहाल तफ्तीश का विषय है कि इस ग्रुप के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े थे,क्योंकि इससे ना सिर्फ सरकारी राजस्व को भारी नुकसान था बल्कि अधिकारियों की रेकी करना हैरत में डालने वाला है ।अब देखना होगा पुलिस की जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आता है । आपको बता दें कि जिला यमुनानगर माइनिंग का काम जोरों से होता है और ओवरलोडिड वाहन दूसरे जिलों में जाते हैं इस नेटवर्क का काम ओवरलोडिड वाहनों को बड़ी ही आसानी से शहर से बाहर निकलना था वो भी सूचना देकर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *