October 21, 2024

पति पत्नी के बीच हुए झगड़े में पत्नी की हुई मौत पुलिस कर रही है मामले की जांच

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


मृतका का भाई

यमुनानगर, 5 मार्च:- यमुनानगर की गांव कामे माजरा में किराए के मकान में रहने वाले पति पत्नी के बीच हुए झगड़े में पत्नी की हुई मौत पुलिस कर रही है मामले की जांच। मृतक का नाम हुस्ना उर्फ, गुड्डी है जिसकी उम्र लगभग 28 से 30 साल के बीच की है मृतक गुड्डी के पास दो बच्चे हैं एक लड़का और लड़की उसके पति का नाम बबलू है दोनो सहजान पुर उतर प्रदेश बरेली के रहने वाले हैं यमुनानगर के गांव कामे माजरा में एक डेढ़ महीने से किराए के मकान में रह रहे हैं  बबलू शादीपुर के पास रायपुर में एक फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी का काम करता है  जांच अधिकारी थाना प्रभारी सदर यमुनानगर जैसमेर बातचीत में बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना में प्राप्त हुई थी कि की गुड्डीअपने कमरा पर मृत अवस्था में पड़ी हुई मीली।  जिसकी सूचना पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का पुलिस कर्मचारियों के साथ दौरा किया ।

Sponsored
मृतका की फाइल फोटो

जांच में पाया कि मृतक गुड्डी के गले  पर चोट के निशान है उसका पति उस समय घर पर नहीं था ।जिसके पास दो बच्चे एक लडकी जिसकी उम्र  5साल व एक लड़का उम्र 3साल है । मृतक की लडकी ने बताया कि रात को मम्मी पापा का झगडा हुआ था जो पापा ने मम्मी के गले मे चुन्नी डालकर घोट दिया जो बब्लू रात से ही घर से फरार है। जांच अधिकारी का कहना है कि आज शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा । और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी । मृतक के रिश्तेदार अंकुर ने बातचीत में बताया  । कि मृतक गुड्डी रिश्ते में उनकी चाची लगती है बबलू और गुड्डी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था । जिसके कारण उसके चाचा बबलू ने उसका गला घोट दिया । और मौके से फरार हो गया पुलिस अब इस वारदात को सुलझाने में जुट गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed