October 18, 2024

टक्कर मारकर रिक्शा चालक को घसीटते हुए ले गया कार चालक

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


सड़क पर चिंगारियां उठी लेकिन कार नहीं रोकी, रिक्शा चालक की मौत

यमुनानगर,10 मार्च:- यमुनानगर में दिल्ली जैसा हादसा,होली की रात यमुनानगर के रामपुरा t-point पर तेज रफ्तार कार चालक ने शांति कॉलोनी निवासी 55 साल के रिक्शा चालक राजकुमार को टक्कर मार दी।कार चालक कई सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। रिक्शा और रिक्शा चालक के कार के साथ सड़क पर घसीटते हुए सड़क से चिंगारियां उठती रही. लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी और कार काफी तेज रफ्तार में थी. एरिया में लगे सीसीटीवी चेक किए तो सामने आया कि टक्कर लगने के बाद भी कार चालक ने ब्रेक नहीं लगाये । रिक्शा और चालक को घसीटते हुए ले गया।सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक जगह तो इतनी चिंगारियां उठ रही है जिसे देख कर लग रहा है कि आग लग गई हो। इस घटनाक्रम के बाद राजकुमार के बेटे रोहित को किसी ने सूचना दी कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया है वह उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा सिविल अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। माना जा रहा है कि मौके पर ही राजकुमार की मौत हो चुकी थी। राजकुमार के बेटे रोहित ने बताया कि पिता के हादसे का शिकार होने का पता चलते ही वह अस्पताल पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी उनका कहना है कि रामपुरा पुलिस ने उन्हें कहा कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है उसका नंबर पता करके लेकर आएं।एक तरफ घर में पिता की मौत पर मातम छाया हुआ था हर कोई रो रहा था दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में पिता का शव पड़ा था। तीसरी तरफ वे बाजार में लगे सीसीटीवी चेक करते घूम रहे थे कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है उसका नंबर पता चल जाए।उनका कहना है कि यह काम पुलिस का था लेकिन पुलिस ने उन पर थोप दिया।वहीं जब रामपुरा चौकी इंचार्ज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की सीसीटीवी में कार का नंबर देखा जा रहा है और पुलिस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल गलत है। बता दें कि 55 वर्षीय राजकुमार जड़ोदा में आइसक्रीम लेकर लौट रहा था. वही बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में भी ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें कार चालक एक एक्टिवा सवार युवती को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक घसीटते रहे थे ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed