March 16, 2025

मदर मेरी चैरिटी होम द्वारा श्री गुरु रविदास मंदिर सभा नगला जागीर के सहयोग से 42 व मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प आयोजित

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर,18 मार्च:- मदर मेरी चेरिटी होम समाज सेवी संस्था के द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य 1000 मेडिकल कैम्प मुहिम के तहत आज 42 वा मुफ्त आँखों व दाँतो व स्वास्थ्य चेकअप कैम्प आचार्य कंवरपाल जी चैयरमैन बेगम पूरा शोध संस्थान फर्कपुर के सानिध्य में संस्था की अद्यक्षा खुशी और डायरेक्टर विक्रम सिंह व नीलम बंसल की अद्यक्षता में श्री गुरु रविदास मंदिर गांव नगला जागीर , पाबनि रोड़ यमुनानगर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि तिलक राज धीमान ज़िला प्रधान सैनिटरी मेनिफेक्चरिंग एसोसिएशन व मशहूर सर्जन डॉ अनिल अग्गरवाल व अतिथि डॉ एम के सहगल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेडिकल कैम्प में फिलाडेल्फिया मिशन हॉस्पिटल अम्बाला सिटी के डायरेक्टर डॉ सुनील सादिक़ की अद्यक्षता में डॉक्टरों की टीम द्वारा आँखों व जनरल चेकअप किया गया व जरूरतमंद मरीज़ो को मुफ्त दवाईया दी गई साथ कैम्प में मरीजों के दांतों का चेकअप जे एन कपुर डी ए वी डेंटल कॉलेज यमुनानगर की डॉक्टरों की टीम द्वारा डॉ सुमित भाटिया की अद्यक्षता में किया गया व मरीजों को दांतों की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। कैम्प में लगभग 300 मरीजों का चेकअप किया गया। कैम्प में संस्था के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व मंदिर कमेटी व डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैम्प में सरपंच नागपाल , प्रधान दलीप कुमार,उपप्रधान नरेश कुमार, सचिव चरणदास,भगत रामेश्वर दास, गुरमीत सिंह,बलबीर सिंह, रवि कुमार, सचिन कुमार,अरुण कुमार,छोटा राम आदि उपस्थित थे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *