October 16, 2024

सनातन धर्म मंदिर में जय सिया राम सुमिरन ग्रुप की एक विशेष बैठक हुई

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 27मार्च:- दिनांक 26-3-2023 को यमुनानगर मॉडल टाउन सनातन धर्म मंदिर में जय सिया राम सुमिरन ग्रुप की एक विशेष बैठक हुई इस बैठक में मुख्य रूप से ग्रुप की संस्थापिका व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद उपस्तिथ रही यह बैठक 31 मार्च को होने वाली राम जी की शोभा यात्रा को लेकर की गई इस यात्रा की शुरुआत मॉडल टाउन सनातन धर्म मंदिर से होगी और यह यात्रा नेहरू पार्क प्यारा चौंक फाउंटेन चौंक से होते हुए स्टेशन चौंक पर इस यात्रा का समापन होगा इस बैठक के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि यह बैठक राम जी की शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर की गई है उन्होंने बताया कि यमुनानगर में पहली बार इतने विराट स्वरूप में राम जी की शोभा यात्रा निकाली जा रही है और इस यात्रा को शहर के सभी लोगों का भरपूर साथ और प्यार मिल रहा है इस यात्रा को लेकर शहर के लोगों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है लोग ख़ुद मिलकर फ़ोन के माध्यम से अपनी जिम्मेदारियाँ लगाने को कह रहे है इस यात्रा के स्वागत में बहुत लोग स्वागत स्टाल लगा रहे है और हज़ारों की संख्या में भगतजन इस यात्रा में रहने वाले है और उन्होंने बताया कि हमारे ग्रुप के सदस्य शहर के बाजारों व घरों में जाकर शहर के लोगों को निमंत्रण देने का भी काम कर रहे है और हिंदू नव पर शहर के प्रत्येक कोने कोने में प्रभातफेरियाँ निकाल कर सभी को इस यात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण दे रहे है

Sponsored

उन्होंने कहा की यह यात्रा आज की पीढ़ी को अपने संस्कारों से व संस्कृति से जोड़ रखने के लिए की जा रही है यमुनानगर की इतिहासिक यात्रा होगी और यात्रा वाले दिन हम यमुनानगर को अयोध्या नगरी बनाने का काम करेंगे यह यात्रा शहर के वातावरण मे सद्भाव की भावना पैदा करेगी और यह यात्रा बहुत ही मर्यादित तरीक़े से निकाली जाएगी क्योंकि ये यात्रा हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी की यात्रा है इसलिए यात्रा का प्रत्येक कार्य पूरी मर्यादा में ही होगा और इस यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर आज सभी सदस्यों को उनके कार्यों से अवगत करवाया और उन्होंने शहर की जनता को इस यात्रा के स्वागत के लिए पीतांबर वस्त्रों में चंदन का टिक्का लगाकर आने का निवेदन किया इस बैठक में अनिल ठकराल , संजय चोपड़ा , कपिल दुआ , राजीव गेरा , नरेश ढिंगरा , हंस राज ढिंगरा , राजेश सोंधी , नीरज शर्मा , गीता कपूर , रश्मि वर्मा , सावित्री छेत्री , संदीप राय , राजीव गर्ग आदि बहुत संख्या में सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed