October 21, 2024

वन विभाग मजदूर यूनियन के वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर वन मंत्री के खिलाफ जिला लघु सचिवालय से मंत्री आवास तक निकाला रोषमार्च

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर,27 मार्च:- यमुनानगर के वन विभाग मजदूर यूनियन के सैकड़ों वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर वन मंत्री चौधरी कंवर पाल गुज्जर के खिलाफ जिला लघु सचिवालय से मंत्री आवास तक निकाला रोषमार्च, मंत्री आवास पर जाकर प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांगों का शिक्षा एवं वन मंत्री चौधरी कंवर पाल गुज्जर को सौंपा मांगों का ज्ञापन।जायज मांगों को लागू करवाने के लिए वन विभाग को सख्त से सख्त निर्देश दे । और विभाग के अधिकारियों पर तुरंत लगाम कसें। और विभाग की किसी भी जाँच एजेंसी से जाँच करवाए।पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री राज्य मंत्री विजय शर्मा ने बताया किआप राज्य के वनमंत्री हैं । आप इन सभी मांगों को पूर्ण रूप से लागू करवाए। ठेकेदारी प्रथा बन्द करके मस्ट्रोल प्रणाली लागू की जाए। सभी मजदूरों की हरियाणा वन विभाग मे कार्यरत मजदूरों की लिस्ट सार्वजनिक की जाए। सभी मजदूरों का बढ़ा हुआ एरीयर का भुगतान किया जाए। 2016 से भुगतान किया जाए। 2003 की पोलीसी के पात्र मजदूरों का रिकार्ड शुद्धीकरण करवाकर पिछले 25-30 वर्षों से कार्यर मजदूरों को रेगुलर किया जाए व बिलों का रिकार्ड जाड़ा जाए और मजदूरों की पास्ट का करवाकर सभी मजदूरों को रेगुलर किया जाए ताकि नीचे फिल्ड में कर्मचारियों कि कमी को देख हुए स्टाफ की भरपाई पूरी हो सके।माननीय लेबर कोर्ट द्वारा अर्वाडिड मजदूरों का वैकवेजिज का भुगतान किया जाए। मजदूरों का ई.पी.एफ व ई.एस.आई वाले मजदूरों को ई.एस.आई का लाभ दिया जाए। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अर्वाडिड मजदूरों को रेगुलर किया जाए। जब तक मजदूरी कीनहीं किया जाता तब तक प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए ट्रेनिंग दिलवाकर न्यूनतम वेतन दिया जाए। सभी पुराने मजदूरों की वरिष्ठता सुची बनाई जाए। मजदूरों की पहचान की लिए विभाग की तरफ से जैकेट, वर्दी व जूते उपलब्द करवाय जामजदूरों को कार्य के औजार दिए जाए। सभी पुराने मजदुरों को काम पर रखा जाए व नजदीक से नजदीक कार्य दिया जाए। दुर्घटना ग्रस्त गजदूरों को मुआवजा दिया जाए। माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से हुए फैसलों को तुरंत प्रभाव से पोस्ट सेवकरवाकर तुरंत ड्यूटी पर लिया जाए। सभी मजदूरों के पहचान पत्र बनाये जाए। विभाग की सभी नर्सरियों में शौचालयों की सुविधा उपलब्द कराई जाए। हरियाणा के सभी मण्डलों में मस्ट्रोल जारी करने के तुरंत प्रभाव से आदेश दिये जाए। जो श्रमिक ग्रुप डी की कैटेगरी के तहत पक्के हुए हैं उन श्रमिकों को नियमित सर्विस रूल बनजाए। वन मजदूरो को 60 वर्ष की आयु होते ही ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडीकल सुविधा आदि लाभ दिए जाए। विभाग द्वारा बढ़े हुए रेटों की अधिसूचना जारी होते ही न्युनतम वेतन लागू किया जाए।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed