March 15, 2025

अस्पताल का दौरा कर डिप्टी सीएमओ ने गंदगी देख, सफाई करने के बारे में कहा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 31 मार्च:-यमुनानगर के गांव नाहरपुर के अस्पताल का दौरा करने के लिए डिप्टी सीएमओ आज वहां पर पहुंची और वहां पर फैली गंदगी के चलते उसने सरपंच को बुला करके इसको सफाई करने के बारे में कहा । उन्होंने कहा कि पिछले साल भी यहां पर डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिले थे जिसके चलते अब गर्मी के मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में बीमारी ना फैले इस को लेकर मैं यहां पर दौरा करने पहुंची थी। मगर यहां पर जो हालात देखें उसके बाद उन्होंने सरपंच को बुलाकर ही ने सफाई कराने की बात कही।नाहरपुर अस्पताल के साथ कई गांव लगते हैं और पिछले साल जहां पर डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज देखने को मिले थे। इसको लेकर प्रशासन इस बार पहले से ही तैयार नजर आ रहा है जिसके चलते आज डिप्टी सीएमओ सुशीला आज यहां पर पहुंची उन्होंने वहां पर जाकर देखा तो गांव के अंदर कई जगह पर पानी खड़ा हुआ था। जिससे यह मच्छर पैदा होने के साथ-साथ बीमारी बढ़ने का भी खतरा लोगों को सता रहा है। जिसके चलते उन्होंने सरपंच को मौके पर बुलाया और उसे सफाई कराने की बात कही है। ताकि यहां पर पानी खड़ा ना हो और ऐसे में कोई बीमारी ना पहले जो कि पिछले वर्ष भी यहां पर मरीज मिलने से लोगों को काफी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। मगर इस बार प्रशासन पहले से ही इसको लेकर तैयार है।सरपंच ने जानकारी देते बतलाए कि उनके गांव के अंदर पानी की निकासी की पहले से ही भारी समस्या है। इसको लेकर उन्होंने डॉक्टर से एक लिखित शिकायत देने के बारे में कहा है ताकि वे उसके आधार पर अपनी पंचायत में इसका रेगुलेशन डाल कर के बी डी ओ एसडीएम को जानकारी दे। सकें और इस पानी की निकासी का सही तरह से प्रबंध किया जा सके।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *