राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन यमुनानगर-जगाधरी में चेकिंग अभियान चलाया गया

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 24 अप्रैल:- राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन यमुनानगर-जगाधरी में सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में और रेलवे प्लेटफॉर्म पर चेकिंग की गई। जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस थाना के प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरियाणा रेलवे के दिशा निर्देश पर इस तरह के चेकिंग अभियान यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगातार चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के चेकिंग अभियान में डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के चेकिंग अभियान से पुलिस की मुस्तैदी को देखकर जनता में विश्वास बढ़ता है और यही हमारी ड्यूटी का उद्देश्य है। उन्होंने यात्रियों से भी अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान अगर यात्रियों को ट्रेनों के अंदर या रेलवे स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या चीज नजर आती है तो इसकी सूचना और जानकारी राजकीय रेलवे पुलिस को दें।इस मौके पर राजकीय रेलवे पुलिस के बलजीत सिंह, बोधराज और राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।