बाल विवाह को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, छात्रों ने बस स्टैंड पर लोगों को कुछ ऐसे किया जागरुक

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 24 अप्रैल:-यमुनानगर बस स्टैंड पर छात्रों ने बाल विवाह जैसी प्रथा को रोकने के लिए लोगों को जागरुक किया।नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी।स्कूल की टीचर का कहना है वक्त-वक्त पर हम ऐसे नुकक्ड नाटक करते रहते हैं।भारत में बाल विवाह जैसी कुप्रथा आज भी जारी है।आज जरूर हम आधुनिक युग में जी रहे हैं लेकिन पुरानी कुरीतियों से अभी तक बाहर नहीं निकले हैं।देश के हर राज्य में बाल विवाह के केस सामने आते हैं।हांलाकि इसके लिए सख्त कानून भी है लेकिन वो कई बार बौना साबित होता है।बाल विवाह को लेकर समाज जागरुक हो इसे लेकर यमुनानगर के न्यू हैप्पी स्कूल के छात्रों ने बस स्टैंड पर एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया और नाटक के जरिए लोगों को बाल विवाह के ना करने की अपील की।8वीं क्लास की छात्रा वंशिका ने बताया की हमारा मकसद लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरुक करना है ताकि छोटी उम्र में शादी के इस अभिशाप से बचा जा सके।।करीब 2 मिनट के इस नुक्कड नाटक को देखने के लिए यमुनानगर बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने इस नाटक को बड़े की ध्यान से देखा। स्कूल की टीचर ऋतु कंबोज ने बताया कि हम समय-समय पर इस तरह के नुक्कड़ नाटक करते हैं ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके। छोटे बच्चों ने लोगों का बड़ा संदेश दिया है।ऐसे में जरुरत है बाल विवाह जैसे कुप्रथाओं से बचने और लोगों को सचेत करने की ताकि इसमें नाबालिग बच्चों की जिंदगी बर्बाद ना हो और वो शादी करने जैसे कदम खुद उठा सकें ।