राहुल गांधी के बंगला खाली कराने के पीछे बदले की भावना, सत्यपाल मलिक को सच कहने की मिल रही सजा: राजन शर्मा

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर,24 अप्रैल:- कांग्रेस क वरिष्ठ नेता और इंडियन मेडिकल कॉलेज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय दी।उन्होने राहुल गांधी के बंगला खाली कराने के पीछे बीजेपी के बदले की भावना करार दिया।कांग्रेस सत्यपाल मलिक के समर्थन में पूरी तरह सामने आई।चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां और नेता पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आने लगे हैं। इसी कड़ी में यमुनानगर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजन शर्मा ने वर्करों के साथ एक बैठक की और उन्हे संदेश दिया की अब मैं पूरी तरह से राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहूंगा।डॉक्टर राजन शर्मा ने राहुल गांधी, सत्यपाल मलिक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बड़े मुद्दों पर गंभीरता से अपनी राय रखी।
उन्होने कहा कि राहुल गांधी के साथ बीजेपी ने जो किया वो सरासर गलत है। अब कोर्ट के इशारे पर इनका बंगला भी खाली कराया गया है।राजन शर्मा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जब हमने अडानी के घोटालों की पोल खोली तब बीजेपी चुप रही।कांग्रेस लगातार जेपीसी बनाने की मांग करती रही है लेकिन बीजेपी अडानी को बचाने के लिए कभी जेपीसी बनाने पर राजी नहीं हुई।डाक्टर राजन शर्मा ने कहा कि सरकारें स्कूलों की बिल्डिंग तो खड़ी कर देती हैं लेकिन स्कूल में अध्यापक नहीं होते ऐसे में ये बच्चों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है।उन्होने कहा कि आज के दौर में डॉक्टरों की भारी कमी है जिसकी सबसे बड़ी वजह बीजेपी की अनदेखी है।बीजेपी की मेडिकल कॉलेज खोलने की बात सिर्फ कागजों तक ही सीमिति है ।

राजन शर्मा ने सत्यपाल मलिक को सीबीआई के नोटिस को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।उन्होने कहा कि सत्यपाल मलिक के कुछ गलत नहीं कहा है।कांग्रेस सत्यपाल मलिक और अडानी के मामले को लेकर बीजेपी को बैकफुट पर धकलने की कोशिश कर रही है।ऐसे में बयानों का शोर तेज है ।वहीं दूसरी तरफ राजन शर्मा अब पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं ताकि वो टिकट की कतार में सबसे आगे नजर आए।अब देखना होगा राजन शर्मा के बयानों पर बीजेपी क्या प्रतिक्रया देती है।