March 16, 2025

बसपा को झटका, अग्निन विजय सिंह चौहान ने थामा बीजेपी का दामन, बसपा छोड़ने का ये बताया कारण

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 24 अप्रैल:- यमुनानगर के जिला परिषद उपाध्यक्ष अग्नि विजय सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं।उन्होने बसपा छोड़ने का कारण बताया साथ ही बीजेपी में आस्था जताने की बड़ी वजह का खुलासा भी कियावीओ।यमुनानगर में बसपा को करारा झटका लगा है।जिला परिषद उपाध्यक्ष अग्नि विजय सिंह चौहान ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।हांलाकि उन्होने बीजेपी का पटका पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की अगुवाई में पहना लेकिन उन्होने इसका औपचारिक ऐलान आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया।अग्नि विजय सिंह चौहान ने बसपा को छोड़ने का कारण भी बताया और कमल के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा को आगे बढ़ाने का मोटिव भी पत्रकारों के सामने रखा।उन्होने कहा कि जिला परिषद चुनाव के रिजल्ट आते ही पार्टी में आपसी मनमुटाव हुआ अग्नि विजय सिंह बीजेपी की नीतियों से बेहद प्रभावित नजर भी आए।

Sponsored
अग्नि विजय चौहान, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, यमुनानगर

इस अवसर पर अग्निविजय के साथ यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका समेत स्थानीय नेता मौजूद रहे।मेयर मदन चौहान ने बताया कि अग्नि विजय चौहान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काम से काफी खुश थे उन्होने बीजेपी की नीतियों में विश्वास है।आपको बता दें कि जिला परिषद पर बीजेपी का कब्जा है।रमेश ठसका जिला परिषद चेयरमैन है और अग्नि विजय ने बीजेपी को समर्थन दिया है जिसके बाद बीजेपी ने उन्हे उपाध्यक्ष बनाया था।अब बीजेपी का दामन थामने के बाद उनके लिए काम आसान हो जाएगा,क्योंकि जनता के काम अब सत्ता में रहते आसानी से हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *