March 16, 2025

खाली पड़े प्लॉट की झाड़ियों में शव मिलने से फैली सनसनी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 24 अप्रैल:- यमुनानगर की छोटी लाइन स्थित गुरु अर्जुन नगर में एक खाली प्लॉट में लावारिश शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव कई दिनो से ही सी प्लॉट में पड़ा हुआ लग रहा है ।क्योंकि सबकी हालत इतनी खराब है कि उसमें कीड़े पड़ चुके हैं और बदबू फैलने की वजह से ही आसपास खेल रहे बच्चों ने इसे देखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी । बताया जा रहा है कि यह सब यह कि युवती का है । फिलहाल लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी और सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है । और परिवार के लोगों की भी तलाश की जा रही है ।

Sponsored

गुरु अर्जुन नगर में खाली प्लॉट की झाड़ियों में एक शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह खाली प्लाट कई सालों से ऐसे ही पड़ा है इसमें कोई चारदीवारी नहीं है और जब बच्चे छत पर खेल रहे थे तो उन्हें बहुत बुद्बू आई और जिसकी सूचना उन्होंने परिवार वालों को दी और जब आसपास के लोगों ने देखा के यहां एक गली सड़ी हालत में शव पड़ा है, तब उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी ।

भूप सिंह , जांच अधिकारी

तो वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची । डीएसपी कमलजीत के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है ।
जांच अधिकारी भूप सिंह का कहना है कि अंधेरा होने की वजह से अभी बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता है । फिलहाल उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *