मानव एकता दिवस पर निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा हुआ लगभग 250 युनिट रक्त एकत्रित

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 24 अप्रैल:- स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में युगप्रर्वतक बाबा गुरबचन सिंह जी व अन्य संतों की याद में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ! संयोजक बलदेव सिंह जी ने रक्तदाताओं का बैच लगाकर हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर निरंकारी भाई-बहनों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। सुबह से ही रक्तदान देने वालों की लम्बी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। इस शिविर में लगभग 250 यूनिट रक्त जिला रैड क्रास सोसाइटी यमुनानगर द्वारा एकत्रित किया गया। इस अवसर रक्तदाताओं को धन्यवाद कार्ड, प्रमाण पत्र व पौष्टिक अल्पाहार दिया गया।संयोजक बलदेव सिंह जी ने कहा कि इंसान का रक्त ही इंसान की जान बचा सकता है इसका और कोई विकल्प नही है। आज का दिन बाबा गुरबचन सिंह जी की याद में मनाया जा रहा है जिन्होंने मिशन के लिए अपनी कुर्बानी देकर मिशन को विश्व भर में फैलाया। उन्होंने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का यह कथन कि रक्त नालियों में नही, अपितु इंसान की नाडियों में बहे को चरितार्थ कर रहे है और मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

संयोजक बलदेव सिंह ने बताया कि निरंकारी मिशन रक्तदान के क्षेत्र में विश्व में अग्रीणय स्थान पर है। फाउंडेशन द्वारा 1986 से लेकर अब तक लगभग 7548 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके है और जिनमें लगभग 12.50 लाख से अधिक यूनिट ब्लड इकठठा किया जा चुका है। आज पूरे भारत मेें 200 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए गए है जिनका लक्ष्य 50000 युनिट एकत्र करना है। इस अवसर पर संयोजक बलदेव सिंह, बहन गीता चांदना ,क्षेत्रीय संचालक विक्रम गांधी, संचालक राम रतन जी और शिक्षक संदीप ओबरॉय, संजय सैनी सहित अनेकों गणमान्य सज्जन उपस्थित थे।