टोपरा कलां गांव में विस्फोट, गली में पड़ी प्लास्टिक की बंद डिब्बी में हुई ब्लास्ट

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
FSL, बम डिटेक्शन टीम और लोकल पुलिस मौके पर, एक व्यक्ति जख्मी
यमुनानगर, 24 अप्रैल:- यमुनानगर के टोपरा कला गांव में उस समय अफरा तफरी मैच गई ज़ब अचानक ब्लास्ट हो गया. गांव की गली में बंद पड़ी एक प्लास्टिक की डब्बी को जैसे ही गांव के एक शख्स ने उठाया और उसे खोलने की कोशिश की तो ब्लास्ट हो गया ।जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूपये से जखमी हो गया।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस ने आकर जांच शुरू की। यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में पड़ते टोपरा कलां गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक गांव मे एक ब्लास्ट हो गया ।जानकारी के मुताबिक टोपरा कलां गांव की गली में एक प्लास्टिक की बंद डिब्बी पड़ी थी। जिसे गांव के एक व्यक्ति ने इसे उठाया और उसे खोलने की कोशिश की तो वह तुरंत फट गई जिससे तेज धमाका हुआ और वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।गांव के लोगों ने जब गली में जाकर देखा तो एक तरफ वह शख्स घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और दूसरी तरफ धमाके का चूरा पड़ा हुआ था।लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। गांव की एक महिला ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि वह एकदम से डर गए और गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जिला पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआयना करने पहुंचे इस दौरान एफएसएल टीम, बम स्क्वायर टीम और लोकल पुलिस मौके पर छानबीन करने में जुट गई।

इस दौरान डीएसपी राजीव ने बताया कि फिलहाल सभी टीमें जांच कर रही है और जिस शख्स के साथ हादसा हुआ है। उससे भी पूछताछ की जाएगी और हर पहलू से इसकी जांच की जाएगी कि आखिर यह विस्फोटक पदार्थ कहां से आया था।फिलहाल पूरे गांव को पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया हैहै। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है क्योंकि एक छोटी सी डिब्बी से बड़ा ब्लास्ट हुआ है ।इसमें इस पहलू से भी जांच की जा रही है कि कहीं कोई यह आतंकी गतिविधि तो नहीं है। फिलहाल देखना होगा जांच के दौरान क्या निकलकर सामने आएगा ।