March 16, 2025

चोरी की बाइक को बेचने जाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 25 अप्रैल:- आज यमुनानगर मे सीआईए वन की टीम ने चोरी की बाइक को बेचने जाते हुए दो युवकों को कलानौर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है । आरोपियों से एक बुलेट बाइक सहित चार चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और हरियाणा में आकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इंचार्ज केवल सिंह रंगा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक को लेकर बेचने के लिए कलानौर बॉर्डर से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सुखविंदर सिंह राणा, एएसआई गुरमीत, विमल कमल रणधीर रविंद्र की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद दो युवक चोरी की बाइक पर आते दिखाई दिए टीम ने रोककर जांच की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई पूछताछ में जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव सोना अर्जुनपुर निवासी योगेश उर्फ योगी व अमर दास के नाम से हुई दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं। आरोपी रेलवे व बस के माध्यम से शहर में आते थे और पार्क कॉलेज के बाहर से बाइक चोरी कर फरार हो जाते थे। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की चार बाइकों का खुलासा हुआ है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।चोरी की चार बाइक बरामद -इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को एमएलएन कॉलेज मॉडल टाउन में एक विद्यार्थी आया था वह बाइक खड़ी कर अंदर चला गया जब कॉलेज से पढ़कर बाहर आया तो वहां उसकी बाइक नहीं थी । दोनों आरोपी उसकी बाइक चोरी कर फरार हो गए थे। 18 जनवरी को मॉडल टाउन भगत सिंह पार्क के बाहर से बाइक चोरी की। 14 अप्रैल को नेहरू पार्क मॉडल टाउन के बाहर से बाइक चोरी की। एक बाइक उनसे बुलेट बरामद हुई है जो उन्होंने जगाधरी शहर से चोरी की थी।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *