March 16, 2025

कृषि विभाग की टीम ने खाद गोदाम पर रेड की

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर,27 अप्रैल:- यमुनानगर की कृषि विभाग की टीम ने गांव हाफीजपुर के चौधरी इंटरप्राइजेज पर थाना छप्पर पुलिस के साथ मिलकर खाद गोदाम पर रेड की है जिसमें कृषि मे प्रयोग किए जाने वाले खाद के 724 कट्टे बरामद किए हैं और कृषि विभाग की टीम द्वारा खाद गोदाम को सील कर दिया है पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि विभाग अधिकारी हरीश पांडे ने बताया कि आज यमुनानगर के थाना छप्पर पुलिस के साथ मिलकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने गांव हाफिजपुर में चौधरी इंटरप्राइजेज में भूसा के पीछे छिपाए गए 724 कट्टे खाद बरामद किए हैं जिन कट्टों में कुछ कट्टे एनएफएल के हैं और कुछ कट्टे कृभको यूरिया के हैं सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली खाद को दुकानदार अपने मुनाफे के लिए प्लाई बोर्ड की फैक्ट्रियों में धड़ल्ले से बेच रहे हैं इसी अभियान के चलते कुछ दिनों पहले गांव ताजाकपुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे खाद गोदाम पर रेड करके वहां से 857 कट्टे खाद बरामद की गई थी सरकार द्वारा बार-बार प्रयास किए जाने पर भी अवैध खाद का कारोबार यमुनानगर में धड़ल्ले से चल रहा है कृषि विभाग खाद की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने का पूरा प्रयास कर रही है ।

Sponsored

लेकिन फिर भी खाद की कालाबाजारी करने वाले लोग अपने मुनाफे के लिए किसानों के हकों पर डाका डाल रहे हैं ठीक है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने यह रेड यमुनानगर के थाना छप्पर पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर की है वही एसएचओ थाना छप्पर जगबीर सिंह ने बताया कि आज कृषि विभाग की टीम ने खाद के गोदाम को सील कर दिया है और उन्हें कृषि विभाग से शिकायत प्राप्त हुई है आगे की कार्रवाई की जा रही है। खाद गोदाम का मालिक का नाम जगमाल सिंह है जो कि गांव ऑफिस पुर का रहने वाला है वह अभी मौके से फरार है उसकी तलाश की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *