March 16, 2025

हिंदू सामाजिक और धार्मिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने गौरव शर्मा के पिता को गिरफ्तार करने के विरोध में किया प्रदर्शन

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर,27 अप्रैल :- हिंदू सामाजिक और धार्मिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने हैबतपुर के गौरव शर्मा के पिता को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के विरोध में गुरुवार को लघु सचिवालय पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने खालिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए और जिला पुलिस अधीक्षक से सही जांच कर न्याय की मांग की । इस मौके पर हिन्दू संगठन के प्रतिनिधियों का कहना था कि कल सोशल मीडिया पर सिख गुरुओं और धर्म के खिलाफ गौरव शर्मा ने आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जिसके विरोध में सिक्ख समाज के लोगों ने कल गौरव शर्मा के खिलाफ सदर थाना जगाधरी में शिकायत दी थी। जिसको लेकर कल रात को पुलिस ने गौरव शर्मा के पिता को हिरासत में ले लिया। उनका कहना था कि गौरव शर्मा इंस्टाग्राम में एक ग्रुप में जुड़ा हुआ था। उस ग्रुप में पहले कुछ खालिस्तानी समर्थक युवकों द्वारा भारत माता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली और अभद्र भाषा लिखी गई। जिस ग्रुप में गौरव शर्मा भी जुड़ा था और उसने भी आवेश में आकर सिक्ख धर्म को लेकर क्रोधवश भावना व्यक्त कर दी। उनका कहना था कि सिर्फ एक ही पक्ष को ना सुना जाए और सोशल मीडिया पर खालिस्तानी समर्थकों के द्वारा जो गलत लिखा गया है उससे हमारी भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि गौरव शर्मा के पिता को छोड़ा जाए और देशविरोधी ताकतों और खालिस्तान का समर्थन करने वाले इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म किसी अन्य धर्म का ना तो कोई अपमान करता है और ना किसी धर्म के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। लेकिन कुछ इस तरह के देश विरोधी लोग देश और समाज में सामाजिक भावना को भड़का कर अशांति पैदा करना चाहते हैं। हम इसका विरोध करते हैं। पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले की जांच करें और हमें न्याय दें। इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *