March 16, 2025

कोमल हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च, कोमल की मां की प्रशासन को चेतावनी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


बोली..अगर मैंने कोई गलत कदम उठाया तो उसका कसूरवार होगा प्रशासन, दोषियों के लिए फांसी की मांग

यमुनानगर, 27 अप्रैल:- 12वीं की छात्रा कोमल को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और दोषियों के खिलाफ सख्त दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और तीन आरोपियों बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। 12वीं की छात्रा कोमल की हत्या को लेकर बवाल अभी भी थमा नहीं है। वाल्मीकि समाज के लोगों ने देर रात कैंडल मार्च निकाला और दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग की । प्रदर्शन में महिलाओं के हाथों में मोमबत्ती दिखाई दी और सैकड़ों की संख्या में नेहरू पार्क से यमुनानगर सिटी थाने तक जोरदार प्रदर्शन किया। कोमल की मां का कहना है कि पुलिस ने 4 आरोपियों में से महज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 3 हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । गौरतलब है कि 23 अप्रैल को हुडा सेक्टर 17 के एक खाली प्लाट में कोमल का शव बरामद हुआ था । आसपास के लोगों को जब बदबू आई तो बाहर जाकर देखा कि एक शव पड़ा है।

Sponsored
मीनू, कोमल की मां

इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और शिनाख्त के बाद पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया । लेकिन परिजन पुलिस की कार्यवाही से नाखुश है परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है और बाकी आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है । परिवार की मांग है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत कोई शख्स ना कर सके । फ़िलहाल देखना होगा इस कैंडल मार्च से पुलिस का रवैया परिजनों के लिए कितना बदलता है और पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के कब तक करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *