March 16, 2025

गांधीनगर ओवर ब्रिज रेलवे पुल की रेलवे लाइंस पर व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से हुई मौत

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 28 अप्रैल:- यमुनानगर के बाईपास पुल के नीचे गांधीनगर ओवर ब्रिज रेलवे पुल की रेलवे लाइंस पर अवध किशोर नामक व्यक्ति की ट्रेन से टकरा जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई ।मृतक का नाम अवध किशोर है जोकि यमुनानगर के गांधी नगर का रहने वाला है ।मेमो प्राप्त करके आरपीएफ पुलिस के एएसआई समर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति रेलवे लाइंस पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जब उसकी जांच की गई तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस कर्मचारी का कहना है कि उन्हें उसकी घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। कुछ देर बाद ही वहां पर एकत्रित लोगों ने उसकी पहचान अवध किशोर नामक व्यक्ति के रूप में की है ।जोकि गांधीनगर का रहने वाला है और सब्जी बेचने का काम करता था। वहीं मृतक के बेटे रवि कुमार ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना आई थी कि उनके फादर साहब रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन से टकरा गए ।जिसके कारण वह घायल हो गए जब उन्होंने मौके पर आकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। अवध किशोर की उम्र 55 साल के लगभग है और वह यमुनानगर के गांधीनगर में रहते हैं बेसिक तौर पर वह बिहार के रहने वाले हैं। सूचना पाकर आसपास के लोग भी रेलवे लाइंस पर एकत्रित हो गए। आरपीएफ पुलिस ने गांधीनगर पुलिस को जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी है ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *