March 15, 2025

यमुनानगर: सरकार किसानों को धोखा ना दे, गन्ने का रेट 400रू किया हुआ वायदा पूरा करें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगे: गुर्जर

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/राजीव मेहता


यमुनानगर 1 दिसंबर:- भारतीय किसान यूनियन की एक विशेष बैठक आज किसान नेता दलबीर कैल के निवास पर गांव कैल मे हुई। मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने विशेष बैठक के बाद कहा कि सरकार ने गन्ने का मूल्य देश में सबसे अधिक देने का वायदा किया था।जबकि लगभग एक पखवाड़ा हो चुका है शुगर मिल को गन्ने की पिराई करते हुए। अभी तक सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया आज प्रदेश में किसान की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई है।और इतिहास गवाह है जिस भी सरकार ने किसानों के साथ अनदेखी कि वह सरकार सता से दुर रही।सरकार ने जितने भी वायदे घोषणा पत्र और अपने प्रचार प्रसार में किसान के फायदे के लिए किए हुए हैं उसके उलट ही काम कर रही है।

Sponsored
जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर

पिछले 2 वर्षों से गेहूं और धान की फसल जो खराब हो चुकी थी उसका एक पैसा भी मुआवजा आज तक किए गए वायदे के अनुसार किसानों को नहीं मिला।जबकि किसान की लागत मूल्य लगातार बढ़ रहा है किसान को फायदा और उसके मदद करने की बजाय किसान को सरकार तंग कर रही है। पूरे जिला में बिजली विभाग लगातार किसान और मजदूरों के घर पर छापे मारकर भारी भरकम जुर्माना ले रही है। जबकि उद्योगपतियों की फैक्ट्रियों में और दूसरे बड़े लोगों के वहां पर बिजली विभाग के अधिकारी नहीं जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर ने किसानों की हमदर्दी के लिए अपना पहला कदम बढ़ाया है और समय से पहले मिल चलवाया है ताकि किसान अपने गेहूं की और दूसरी फसलों की बिजाई कर सके ऐसे में सरकार को भी चाहिए कि वह देश में सबसे अधिक गन्ने का मूल्य देने का वायदा जो सैकड़ों बार कर चुके हैं। उसको पूरा करें और किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए विशेष पैकेज दे। ताकि किसान अपने आर्थिक संकट की चुनौती का सामना कर सके। और समय पर अपने बिजली के बिल और दूसरे कार्य कर सकें।उन्होंने कहा कि विभाग को किसानों पर छापेमारी से पहले किसान की हालात भी देखनी चाहिए।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गन्ने का मूल्य 400 रू प्रति किवंटल दे। और उन्होंने अपनी जिला कार्यकारिणी के साथ कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही गन्ने का मूल्य नहीं दिया तो भारतीय किसान यूनियन 8 दिसंबर को करनाल में होने वाली सयुक्त किसान मोर्चा की विशेष बैठक मे बात रखेगे और कड़ा फैसला लेंगे।आज मौके पर संदीप संखेड़ा जिला उपाध्यक्ष, सुभाष शर्मा सबीलपुर जिला प्रभारी,सरदार रविंदर पाल सिंह जिला महासचिव, सतपाल मानकपुर अध्यक्ष हल्का सडौरा, दलबीर कैल किसान नेता, जयपाल चमरोडी संरक्षक,सुभाष हरतोल प्रवक्ता,राणा बजिंदर गोलनी प्रधान मुस्तफाबाद,बीरसिंह संधु अध्यक्ष रणजीतपुर,नाजीर खान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक,नरसिंह कैल,रामपाल,राजेश कैल सुखदेव सलेमपुर मंडल महासचिव जनक पांडो प्रधान सडौरा,आदि किसान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *