October 17, 2024

अभिभावकों की एक और समस्या को लेकर अभिभावक सेवा मंच पहुँचा मेयर के दरबार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 04 मई:- संजय मित्तल व महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व मे अभिभावक सेवा मंच के पदाधिकारीयो ने मेयर मदन चौहान को आज एक शिकायत पत्र सौंपा। दरअसल कल सारोजनी कालोनी स्थित एक निजी स्कूल के बाहर व कन्हैया साहिब चौंक पर एक अन्य निजी स्कूल के मेन गेट पर जरा सी बरसात में ही लाखों गैलन पानी भर गया । यहाँ अक्सर ऐसा होता है और 24 घंटे तक पानी नहीं सूखता ।सरोजनी कालोनी विवेकानंद पार्क के साथ लगते स्कूल के बाहर सुबह तेज बरसात के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने खडे पानी से छोटे-छोटे बच्चों पर गंदे पानी की बौछार कर दी ।कुछ बच्चे बुरी तरह से गंदे पानी से भीग गये उनकी नई वर्दी व किताबें कापियां भी खराब हो गई। कार वाला इससे बेखबर हो निकल गया। दूसरा नजारा भाई कन्हैया लाल चौक के स्कूल का था हालांकि स्कूल ने पिछली बार से सबक लेते हुए स्कूल के गेट के आगे तो सीमेंट लगा दिया पर अभी भी काफी जगह पर दलदल बनी हुई है जहाँ बच्चे व अभिभावक भी फिसल कर गिर जाते हैं। इन मुद्दों को लेकर अभिभावक निगम मेयर हाउस पहुँचे और उन्हे इन समस्याओं से अवगत करवाया ।इसके अलावा स्कूलों के बाहर पार्किग की समस्या को लेकर मंच के सदस्य चेतन भिक्षु ने एक सुझाव दिया कि सभी स्कूलों की छुट्टी के समय स्कूलों के गेट तीन-चार होंने चाहिए। जिससे जाम की समस्या से राहत मिल सकती है। इन्द्रजीत सिंह सुमन बाल्मीकि, विपिन गुप्ता, संजय शर्मा, अमित मलिक, पवन, बावा सिंह, रोहित अश्वनी शर्मा,चेतन भिक्षु व संदीप गांधी पदाधिकारीयो ने सभी स्कूलों के आगे फाटक व पोल लगाने का सुझाव रखा । जिस पर मेयर ने मौके का मुआयना करने व स्कूलों के साथ मीटिंग कर हल निकलवाने का आश्वासन दिया। और पानी निकासी के लिए भी जल्द ही समस्या खत्म करने के लिए बडा कदम उठाने का वादा भी किया।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed