रादौर रोड स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर जिला यमुनानगर ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी रितु महल महिला आयुष विभाग ने डुप्लीकेट सामान की जांच के लिए छापा मारा

आर पी डब्लू न्यूज/राजीव मेहता



यमुनानगर 1 दिसंबर:- यमुनानगर के रादौर रोड स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर जिला यमुनानगर ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी रितु महल महिला आयुष विभाग यमुनानगर के कर्मचारियों और ब्रांड प्रोडक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर के संयुक्त टीम ने कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे। डुप्लीकेट सामान की जांच के लिए छापा मारा जिसमें यमुनानगर की स्थानीय शहर पुलिस को भी साथ में लिया गया।
जानकारी देते हुए जिला ड्रग्स कंट्रोलर रितु महिला ने बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों की ओर से निर्देश और शिकायत प्राप्त हुई थी कि यमुनानगर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर मिलते जुलते नाम वाले उत्पाद बेचे जा रहे हैं। जिसकी शिकायत पर आज संयुक्त टीमें बनाकर रादौर रोड लक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर छापा मारा गया है और यहां से जिन पर नकली या मिलते-जुलते प्रोडक्ट के सैंपल लेकर उन्हें टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा जा रहा है और जो भी इस मामले में उचित कार्रवाई होगी वह रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।