6 मई को साढोरा के रसूलपुर में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
- महिला का करीबी रिश्तेदार ही निकला महिला का हत्यारा
- सीआईए टू की टीम ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है
- एसपी मोहित हांडा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी
यमुनानगर, 09 मई:- आरोपी की पहचान मंगाराम उर्फ साहिल के रूप में हुई है जो मुगल वाली का रहने वाला है। 6 मई को साडोरा के रसूलपुर में एक दुकान के पीछे झाड़ियों में एक महिला की लाश मिली थी जिसके बाद जब उसकी पहचान वर्षा के रूप में हुई। मृतक महिला के भाई परमजीत ने इस मामले में मोनू राणा और रेखा नाम की महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके साथ ये महिला तलाक के बाद लिव इन रिलेशन में रह रही थी । पुलिस ने महिला के भाई के शिकायत के बाद इन दोनों को मामले में नामजद किया लेकिन जब पूछताछ की तो उनका कोई रोल नहीं पाया गया। बल्कि महिला का करीबी रिश्तेदार मंगाराम उर्फ साहिल ही महिला का हत्यारा निकला जिसके साथ महिला के बेहद करीबी सम्बंध थे।उस रात महिला ने उसे रसूलपुर में बुलाया था और उसके साथ बाइक पर बैठ गई थी।इस दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद मंगाराम ने उसे गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया और झाड़ियों में उसकी लाश को छुपा दिया ताकि किसी को पता ना लग पाए।

जानकारी के अनुसार वर्षा नाम की महिला की शादी शीशपाल नाम के व्यक्ति से 2010 में हुई थी और 2022 में उनका तलाक हो गया था । पुलिस अब पकड़े गए हत्यारोपी मंगाराम को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा सके अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि मंगाराम ने ही इसकी हत्या की है ।मंगाराम कि कुछ समय पहले ही शादी हुई है। पुलिस अब यह पता लगाएगी कि आखिर हत्या के पीछे की क्या वजह है ।क्या वर्षा और मंगाराम के संबंध मंगाराम के वैवाहिक जीवन में खलल डाल रहे थे या कोई और वजह थी। जिसकी वजह से मंगाराम ने वर्षा की हत्या की।फिलहाल जांच के बाद ही इस बात से पर्दा उठ पाएगा।