March 15, 2025

युवक की सांप के काटने से हुई मौत

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


मृतक के परिजन

यमुनानगर, 18 मई (हि. स.):- खेत में बैठे युवक की सांप के काटने से तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई। मृतक की पहचान आर्यन निवासी गांव मोड़ी थाना जठलाना के रूप में हुई। पुलिस जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि परिजन के बयान के अनुसार पिता विनोद दो बच्चो आर्यन व कृष्णा के साथ कल शाम को घास काटने खेत में गया था।

Sponsored
पुलिस जांच अधिकारी जसवंत सिंह

आर्यन और उसका भाई कृष्णा खेत की डोल पर बैठे थे। वहां पर आर्यन के हाथ की उंगली में सांप ने काट लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत रादौर के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से यमुनानगर नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *