ट्रैक्टर ट्रॉली ने गली में खड़ी ढाई साल की बच्ची को कुचला, मौत

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर,20 मई:- फर्कपुर थाना क्षेत्र के गांव मंडेबरी में गली में खेल रही ढाई साल की बच्ची को मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली गांव में जोहड़ में मिट्टी का भराव करने में लगी हुई है। हादसे के बाद आरोपी चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मृतक बच्ची के परिजनों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। मासूम की मौत के बाद उसके पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बच्ची के मामा राहुल ने बताया कि उसके जीजा मंडेबरी (पंजेटो का माजरा) निवासी रोहित जगाधरी कोर्ट के बाहर खाने की रेहड़ी लगाता है। उसके जीजा के पास एक छह साल का बेटा है और ढाई साल की बेटी मन्नत थी। शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे मन्नत अपने घर के पास गली में खेल रही थी। तभी खेड़ी रागड़ान की तरफ से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आई। हालांकि ट्रैक्टर ट्रॉली को देखकर उसकी भांजी मन्नत साइड में खड़ी हो गई। आरोप है कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने लापरवाही व तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए अचानक कट मारकर उसकी भांजी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने ही उसकी भांजी गली में नीचे गिरी। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया उसकी मासूम भांजी के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

बच्ची का चाचा अरुण, आकाश, कमल, भूषण व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आरोपी चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के चाचा अरुण व अन्य ने उसे दबोच लिया। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।