लावारिस शव का शिव सेवा समिति ने हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 20 मई :- यमुनानगर मे रेलवे पुलिस के माध्यम से मिले लावारिस शव का शिव सेवा समिति ने यमुना स्थित श्मशान घाट के अंदर आज हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने का काम किया।जिले में मिलने वाले लावारिस शवों का शिव सेवा समिति पिछले काफी समय से हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने का काम कर रही है। आज भी शिव सेवा समिति को यह शव रेलवे पुलिस के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है ।जो कि रेलवे पुल के ऊपर जिस समय रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था तो रेल की चपेट में आने से इसकी मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इसके परिवार की तलाश करने की भरपूर कोशिश की मगर जब उसका कोई भी परिजन नहीं मिला तो 72 घंटे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए समिति के सदस्यों को सौंप दिया ।

जिस पर समिति के सदस्यों ने हिंदू रीति रिवाज से उसका यमुना स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया।संस्था के संचालकों ने जानकारी देते बताया कि अगर अभी भी किसी के परिवार का कोई सदस्य मशीन है और लगता है कि यह उनके परिवार का सदस्य है तो इसकी अस्थियां को पुलिस के माध्यम से संस्था के लोगों से ले सकते हैं।