CM इस हलके से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कंवरपाल गुर्जर ने दिया BEST OPTION , साथ नहीं लड़ेंगे चुनाव

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
साथ नहीं लड़ेंगे चुनाव, फैसला हाईकमान के हाथ, कर्नाटक की जीत को बताया कांग्रेस का ओवरकॉन्फिडेंस
यमुनानगर, 22 मई:- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर सोमवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने गठबंधन सरकार पर बड़ा बयान दिया साथ ही मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने और कर्नाटक की कांग्रेस में जीत को लेकर भी जवाब दिया।हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के यमुनानगर से चुनाव लड़ने की अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं उनकी हर जिले में लोकप्रियता है। ऐसे में यह कहना गलत है कि मुख्यमंत्री यमुनानगर से चुनाव लड़ेंगे।लेकिन जहाँ तक मुझे लगता है कि वह करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे।देशभर में 2 हज़ार के नोट बदलने के रिजर्व बैंक के फैसले की काफी चर्चा हो रही है। इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। इस फैसले से आम जनता को कोई परेशानी नहीं होगी। सिर्फ जो लोग काला धन दबाकर बैठे हैं वह बाहर आएगा इससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।लोकसभा चुनाव और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं रहे हैं। ऐसे में सभी दलों ने अपनी ताकत चुनाव में पूरी तरह से झोंक दी है।लेकिन हरियाणा की राजनीति में गठबंधन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री कँवरपाल गुर्जर ने एक बार फिर साफ किया है कि जननायक जनता पार्टी के साथ हमारा सरकारों का गठबंधन है ना कि पार्टी का। कैबिनेट मंत्री ने कहा कहा कि अगर आने वाले दिनों में गठबंधन की कोई बात सामने आती है तो उसका फैसला हाईकमान करेगा।कर्नाटक में कांग्रेस को मिली बंपर जीत पर कांग्रेस के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री कँवरपाल गुर्जर ने उदयभान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस ओवरकॉन्फिडेंस हो गई है। शायद उनको ये नहीं पता कि हरियाणा के मुद्दे कुछ और हैं और कर्नाटक के मसले कुछ और है।ऐसे में बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल देखना होगा कंवरपाल गुर्जर के बयान पर कांग्रेस अब क्या पलटवार करती है।